किल कोरोना अभियान में मास्क नहीं पहनने वालों पर अभी तक 8 लाख 25 हजार से अधिक राशि का जुर्माना
उज्जैन 09 अगस्त। कोरोना महामारी के दृष्टिगत किल कोरोना अभियान के अन्तर्गत उज्जैन संभाग में 206 दलों के द्वारा मास्क नहीं पहनने वालों और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने वाले व्यक्तियों व दुकानदारों पर जुर्माने की कार्यवाही की जा रही है। उज्जैन संभाग में 7 अगस्त तक मास्क नहीं पहनने वाले व्यक्तियों से आठ लाख 25 हजार 762 रुपये का जुर्माना वसूला गया है। इसी तरह सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने वाले व्यक्तियों व दुकानदारों से तीन लाख 40 हजार 202 रुपये का जुर्माना वसूला गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार उज्जैन संभाग के उज्जैन जिले में 7 अगस्त तक 82 दलों के द्वारा तीन लाख 44 हजार 500 रुपये, शाजापुर में 16 दलों के द्वारा एक लाख 48 हजार 155, रतलाम में 29 दलों के द्वारा एक लाख 95 हजार 937, नीमच में 20 दलों के द्वारा 83 हजार 100, मंदसौर में 12 दलों के द्वारा 20 हजार 800, देवास में 29 दलों के द्वारा 17 हजार 920 और आगर-मालवा जिले में 18 दलों के द्वारा 15 हजार 350 रुपये का जुर्माना मास्क नहीं पहनने वाले व्यक्तियों से वसूला गया है।
इसी तरह सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने वाले व्यक्तियों व दुकानदारों पर उज्जैन संभाग के उज्जैन जिले में 7 अगस्त तक 82 दलों के द्वारा दो लाख 26 हजार 400 रुपये, शाजापुर में 16 दलों के द्वारा 5 हजार 412, रतलाम में 29 दलों के द्वारा 45 हजार 368, नीमच में 20 दलों के द्वारा 40 हजार 200, मंदसौर में 12 दलों के द्वारा छह हजार 520, देवास में 29 दलों के द्वारा 15 हजार 850 और आगर-मालवा जिले में 18 दलों के द्वारा 452 रुपये का जुर्माना वसूला गया है।
उज्जैन 09 अगस्त। कोरोना महामारी के दृष्टिगत किल कोरोना अभियान के अन्तर्गत उज्जैन संभाग में 206 दलों के द्वारा मास्क नहीं पहनने वालों और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने वाले व्यक्तियों व दुकानदारों पर जुर्माने की कार्यवाही की जा रही है। उज्जैन संभाग में 7 अगस्त तक मास्क नहीं पहनने वाले व्यक्तियों से आठ लाख 25 हजार 762 रुपये का जुर्माना वसूला गया है। इसी तरह सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने वाले व्यक्तियों व दुकानदारों से तीन लाख 40 हजार 202 रुपये का जुर्माना वसूला गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार उज्जैन संभाग के उज्जैन जिले में 7 अगस्त तक 82 दलों के द्वारा तीन लाख 44 हजार 500 रुपये, शाजापुर में 16 दलों के द्वारा एक लाख 48 हजार 155, रतलाम में 29 दलों के द्वारा एक लाख 95 हजार 937, नीमच में 20 दलों के द्वारा 83 हजार 100, मंदसौर में 12 दलों के द्वारा 20 हजार 800, देवास में 29 दलों के द्वारा 17 हजार 920 और आगर-मालवा जिले में 18 दलों के द्वारा 15 हजार 350 रुपये का जुर्माना मास्क नहीं पहनने वाले व्यक्तियों से वसूला गया है।
इसी तरह सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने वाले व्यक्तियों व दुकानदारों पर उज्जैन संभाग के उज्जैन जिले में 7 अगस्त तक 82 दलों के द्वारा दो लाख 26 हजार 400 रुपये, शाजापुर में 16 दलों के द्वारा 5 हजार 412, रतलाम में 29 दलों के द्वारा 45 हजार 368, नीमच में 20 दलों के द्वारा 40 हजार 200, मंदसौर में 12 दलों के द्वारा छह हजार 520, देवास में 29 दलों के द्वारा 15 हजार 850 और आगर-मालवा जिले में 18 दलों के द्वारा 452 रुपये का जुर्माना वसूला गया है।
Tags
Hindi News
