74वें स्वतंत्रतादिवस पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को नमन कर मध्यप्रदेश की जनता को संबोधित किया
हम मध्यप्रदेश का हर क्षेत्र में विकास कर समाज के प्रत्येक वर्ग को स्वावलंबी बनाने और #AatmaNirbharMP का निर्माण कर #AatmaNirbharBharat अभियान में योगदान देने का संकल्प लेते हैं।
इस अवसर पर कुछ पंक्तियाँ आपसे साझा करता हूँ।
कोशिश कर, फल निकलेगा, आज नहीं तो कल निकलेगा
अर्जुन के तीर सा सच, मरुस्थल से भी जल निकलेगा
मेहनत कर, पौधों को पानी दे, बंजर ज़मीन से भी फल निकलेगा
ताकत जुटा, हिम्मत को आग दे, फौलाद का भी बल निकलेगा
ज़िंदा रख दिल में उम्मीदों को, करल से भी गंगाजल निकलेगा
कोशिश जारी रख कुछ कर गुज़रने की, जो है आज थमा-थमा सा, चल निकलेगा
हमारा #AatmaNirbharMP चल निकलेगा!
आइये, हम मिलकर राष्ट्रीय पर्व से राष्ट्रीय चरित्र निर्माण की, राष्ट्र भक्ति से राष्ट्रधर्म के सृजन की और राष्ट्र सेवा से राष्ट्रहित के चिंतन की आधारशिला रखें! यही भारत के हृदयप्रदेश की स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी!
हम मध्यप्रदेश का हर क्षेत्र में विकास कर समाज के प्रत्येक वर्ग को स्वावलंबी बनाने और #AatmaNirbharMP का निर्माण कर #AatmaNirbharBharat अभियान में योगदान देने का संकल्प लेते हैं।
इस अवसर पर कुछ पंक्तियाँ आपसे साझा करता हूँ।
कोशिश कर, फल निकलेगा, आज नहीं तो कल निकलेगा
अर्जुन के तीर सा सच, मरुस्थल से भी जल निकलेगा
मेहनत कर, पौधों को पानी दे, बंजर ज़मीन से भी फल निकलेगा
ताकत जुटा, हिम्मत को आग दे, फौलाद का भी बल निकलेगा
ज़िंदा रख दिल में उम्मीदों को, करल से भी गंगाजल निकलेगा
कोशिश जारी रख कुछ कर गुज़रने की, जो है आज थमा-थमा सा, चल निकलेगा
हमारा #AatmaNirbharMP चल निकलेगा!
आइये, हम मिलकर राष्ट्रीय पर्व से राष्ट्रीय चरित्र निर्माण की, राष्ट्र भक्ति से राष्ट्रधर्म के सृजन की और राष्ट्र सेवा से राष्ट्रहित के चिंतन की आधारशिला रखें! यही भारत के हृदयप्रदेश की स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी!
Tags
Hindi News
