सुबह तक 59.8 मिमी बारिश दर्ज, हल्की बारिश का दौर जारी विशाल जैन उज्जैन -अब भी झमाझम बारिश का इंतजार, उमस और गर्मी बरकरार

सुबह तक 59.8 मिमी बारिश दर्ज, हल्की बारिश का दौर जारी 
विशाल जैन उज्जैन -अब भी झमाझम बारिश का इंतजार, उमस और गर्मी बरकरार


उज्जैन।सावन माह में मानसून के धोखा देने के बाद अब भादौ मास से झमाझम बारिश की आस लोगों को है। इस वर्ष सावन माह गुजरने के बावजूद तेज बारिश नहीं होने के कारण शहर में पेयजल सप्लाय के मुख्य स्त्रोत गंभीर बांध में पानी की आवक भी नहीं हुई है, जबकि उंडासा, साहिबखेड़ी तालाब भी सूखे पड़े हैं। बारिश की खेंच से किसान चिंतित हैं। ऐसे में मंगलवार शाम से शहर में कभी तेज तो कभी धीमी बारिश का सिलसिला शुरू होने से लोगों ने राहत की सांस ली है।

मंगलवार शाम से सुबह तक चले बारिश के दौर के बाद बीते 24 घंटों में कुल 59.8 मिमी बारिश दर्ज हुई है, जबकि सुबह भी हल्की बारिश का सिलसिला जारी रहा। वेधशाला से मिली जानकारी के मुताबिक रात का न्यूनतम तापमान 22.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ है जबकि हवा की गति शून्य रही और आद्र्रता 87 प्रतिशत दर्ज की गई है। बारिश के मान से वातावरण अनुकूल है और अच्छी बारिश की संभावना भी बनी हुई है।

पिछले वर्ष की तुलना में सावन माह में कम बारिश हुई जिस कारण पेयजल के मुख्य स्त्रोत अब तक खाली पड़े हैं। इधर देवास व इंदौर में मंगलवार को हुई तेज बारिश के बाद शिप्रा नदी का जलस्तर दो फीट तक बढ़ गया। नदी के सभी स्टापडेम के गेट खुले होने के कारण शिप्रा नदी में स्टोर खान नदी का गंदा ऑर दूषित पानी आगे बह चुका है। रामघाट पर वर्तमान में मटमैला पानी स्टोर है। पीएचई अधिकारियों ने बताया कि गंभीर बांध से शहर में पेयजल सप्लाय किया जा रहा है और प्रतिदिन लगभग 8 एमसीएफटी पानी पेयजल सप्लाय में खर्च हो रहा है, जबकि बारिश की खेंच के कारण बांध में पानी की आवक नहीं है। यदि भादौ मास में इंदौर, देवास और उज्जैन संभाग में तेज बारिश नहीं होती है तो गंभीर बांध अपनी क्षमता 2250 एमसीएफटी तक भरना मुश्किल होगा और पेयजल की समस्या उत्पन्न हो सकती है।

Post a Comment

Previous Post Next Post