जिले में अभी तक औसत 27 इंच से अधिक बारिश हुई, पिछले चौबीस घंटे में जिले में औसत 96.3 मिमी वर्षा दर्ज
उज्जैन 23 अगस्त। उज्जैन जिले में इस वर्षा मानसून सत्र में अभी तक औसत 27 इंच से अधिक (677.4 मिमी) वर्षा हो चुकी है, जबकि गत वर्ष इसी अवधि में जिले में औसत 39 इंच से अधिक (979.3 मिमी) बारिश हुई थी। पिछले चौबीस घंटे के दौरान उज्जैन जिले में चारों ओर वर्षा का दौर जारी है। इस दौरान सर्वाधिक वर्षा जिले की बड़नगर तहसील में 126 मिमी रिकार्ड की गई है। चौबीस घंटे में जिले में औसत 96.3 मिमी वर्षा दर्ज की गई है।
कलेक्टर कार्यालय की भू-अभिलेख शाखा से प्राप्त जानकारी के अनुसार पिछले चौबीस घंटे के दौरान 23 अगस्त की प्रात: तक उज्जैन तहसील में 85 मिमी, घट्टिया में 112, खाचरौद में 112, नागदा में 86, बड़नगर में 126, महिदपुर में 64 एवं तराना तहसील में 89 मिमी वर्षा हुई है। इस वर्ष अभी तक उज्जैन तहसील में 751 मिमी, घट्टिया में 544, खाचरौद में 626, नागदा में 652, बड़नगर में 880, महिदपुर में 467 एवं तराना तहसील में 822 मिमी वर्षा हुई है। गत वर्ष इसी अवधि में उज्जैन तहसील में 845 मिमी, घट्टिया में 980, खाचरौद में 874, नागदा में 1338, बड़नगर में 790, महिदपुर में 728 एवं तराना तहसील में 1301 मिमी वर्षा हुई थी।
उज्जैन 23 अगस्त। उज्जैन जिले में इस वर्षा मानसून सत्र में अभी तक औसत 27 इंच से अधिक (677.4 मिमी) वर्षा हो चुकी है, जबकि गत वर्ष इसी अवधि में जिले में औसत 39 इंच से अधिक (979.3 मिमी) बारिश हुई थी। पिछले चौबीस घंटे के दौरान उज्जैन जिले में चारों ओर वर्षा का दौर जारी है। इस दौरान सर्वाधिक वर्षा जिले की बड़नगर तहसील में 126 मिमी रिकार्ड की गई है। चौबीस घंटे में जिले में औसत 96.3 मिमी वर्षा दर्ज की गई है।
कलेक्टर कार्यालय की भू-अभिलेख शाखा से प्राप्त जानकारी के अनुसार पिछले चौबीस घंटे के दौरान 23 अगस्त की प्रात: तक उज्जैन तहसील में 85 मिमी, घट्टिया में 112, खाचरौद में 112, नागदा में 86, बड़नगर में 126, महिदपुर में 64 एवं तराना तहसील में 89 मिमी वर्षा हुई है। इस वर्ष अभी तक उज्जैन तहसील में 751 मिमी, घट्टिया में 544, खाचरौद में 626, नागदा में 652, बड़नगर में 880, महिदपुर में 467 एवं तराना तहसील में 822 मिमी वर्षा हुई है। गत वर्ष इसी अवधि में उज्जैन तहसील में 845 मिमी, घट्टिया में 980, खाचरौद में 874, नागदा में 1338, बड़नगर में 790, महिदपुर में 728 एवं तराना तहसील में 1301 मिमी वर्षा हुई थी।
Tags
Hindi News
