आईटीआई में प्रवेश की तिथि अब 14 अगस्त निर्धारित

आईटीआई में प्रवेश की तिथि अब 14 अगस्त निर्धारित



उज्जैन 10 अगस्त। शासकीय संभागीय आईटीआई उज्जैन में 10वी उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं के लिये प्रवेश की कार्यवाही iti.mponline.gov.in के माध्यम से कियोस्क अथवा नेट बैंकिंग के माध्यम से की जा रही है। इच्छुक छात्र-छात्राएं उक्त ऑनलाइन माध्यम से प्रवेश हेतु पंजीयन एवं च्वाईस फिलिंग कर सकते हैं। शासकीय संभागीय आईटीआई के प्राचार्य ने जानकारी देते हुए बताया कि आवेदन की तिथि में वृद्धि कर अब 14 अगस्त निर्धारित कर दी है।

 इस वर्ष शासकीय महिला आईटीआई उज्जैन एवं शासकीय आईटीआई उज्जैन के लिये संयुक्त रूप से प्रवेश की कार्यवाही की जायेगी। पृथक से इस वर्ष प्रवेश नहीं होंगे। प्रवेश चाहने वाले इच्छुक छात्र-छात्राएं च्वाईस फिलिंग करते समय शासकीय संभागीय आईटीआई उज्जैन का चयन करें। पूर्व के वर्षों में प्राय: यह देखा गया है कि छात्र-छात्राएं पंजीयन एवं च्वाईस फिलिंग के समय त्रुटिपूर्वक जानकारी भर देते हैं, जिससे प्रवेश से वंचित रह जाते हैं। अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिये हेल्पडेस्क भी संचालित किया गया है, जहां से इच्छुक विद्यार्थी एवं अभिभावक मक्सी रोड उज्जैन स्थित संभागीय आईटीआई कैम्पस में पहुंचकर प्रवेश, व्यवसाय एवं अन्य आरक्षित सीटों से सम्बन्धित जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post