जिले में कोविड-मित्र बनाकर उन्हें, जवाबदारी सौंपी जाएगी - कलेक्टर अवधेश शर्मा

जिले में कोविड-मित्र बनाकर उन्हें, जवाबदारी सौंपी जाएगी - कलेक्टर अवधेश शर्मा 
डिस्ट्रीक्ट काईसिस मैनेजमंट ग्रुप की बैठक आयोजित

   आगर-मालवा, 28 जुलाई/ कलेक्टर श्री अवधेश शर्मा की अध्यक्षता में मंगलवार को नवीन कलेक्टेªट सभा कक्ष में डिस्ट्रीक्ट क्राईसिस मैनेजमेंट गु्रप की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने जिले में कोविड-19 की वर्तमान स्थिति से समिति के सदस्यों को अवगत कराया।
 कलेक्टर श्री शर्मा ने कहा कि जिले में कोरोना वायरस की रोकथाम कोविड-मित्र बनाकर, उन्हें जवाबदारी दी जाएगी। कलेक्टर ने निर्देश दिए कि कंटेनमेंट एरिया के प्रत्येक परिवार के सदस्यों का स्वास्थ्य परीक्षण करें। एरिया के सर्वे के दौरान सर्दी, खांसी, बुखार के लक्षण वाले मरीज मिलने पर उनके सैम्पल लिए जाए तथा उन्हें होम आईसोलेशन में रहने को कहे। उन्होंने कहा कि आगामी शनिवार एवं रविवार को टोटल लाॅकडाउन का कड़ाई से पालन सुनिश्चित हो सके, इसके लिए एसडीएम, तहसीलदार एवं पुलिस विभाग क्षेत्रों का निरन्तर भ्रमण करें। उन्होंने सीएमएचओ को जिले में स्थापित फिवर क्लीनिकों पर आने वाले व्यक्तियों के चेकअप आदि में अधिक समय न लगे, इसके लिए स्टाॅफ बढ़ाने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने निर्देश दिए कि जिले में अभियान चलाकर लोगों का विटामिन की टेबलेट एवं आयुष विभाग आयुर्वेदिक काढ़ा वितरित करें। उन्होंने नगरीय निकाय के सीएमओं को नगरीय क्षेत्रों को सेनेटाईज करवाने एवं साफ-सफाई व्यवस्था के निर्देश दिए। उन्होंने निर्देश दिए कि सीएमओं नगरीय क्षेत्रों में हाथ ठेला संचालकों, संब्जी दुकानों, किराना दुकान संचालकों से मास्क का उपयोग करवाएं। साथ ही ग्राहकों को सामग्री देते समय हाथों में ग्लब्स पहनकर रखने हेतु पाबंद करें। 
 बैठक में विधायक सुसनेर श्री विक्रम सिंह राणा ने कहा कि कोविड-19 की रोकथाम हेतु सभी नागरिक घरों से बाहर रहने के दौरान मास्क एवं सोशल दूरी का पालन करें। कोविड-19 की रोकथाम हेतु गृह विभाग एवं जिला प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें एवं सहयोग प्रदान करें। उन्होंने कहा कि वायरस के रोकथाम हेतु कोविड- मित्र बनाकर उन्हें जिम्मेदारी दी जाए।
 पुलिस अधीक्षक श्री राकेश कुमार सगर ने कहा कि वायरस के नियंत्रण हेतु चार-पांच सदस्यों को शामिल कर मोहल्ला कमेटी बनाई जाएगी। बैठक में समिति के सदस्यों द्वारा सब्जी दुकानें एवं ठेले मंडी परिसर में ही लगवाने, पुराने जिला चिकित्सालय से नगर पालिका तक ठेले व्यवस्थित एवं चार के जगह दो ही कतार में लगावाने आदि के सुझाव दिए गए।
 बैठक में पूर्व विधायक रेखा रत्नाकर, जिलाअध्यक्ष भाजपा गोविंदसिह बरखेड़ी, दिनेश परमार, अजय जैन मारूबर्डिया, कैलाश कुम्भकार, मयंक राजपूत, आशुतोष देसाई, धर्मेन्द्र परमार सहित अन्य सदस्य एवं प्रशासनिक सदस्य श्री सीईओ जिला पंचायत अंजली जोसेफ, एसडीएम महेन्द्र कवचे, डिप्टी कलेक्टर कल्याणी पांडेय, डिस्ट्रीक्ट कमांडेंट हर्ष जैन, सीएमएचओ डा. विजय सिंह, नगर पालिका सीएमओ सीएस जाट सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post